हाजीपुर, जनवरी 24 -- हाजीपुर, नगर संवाददाता हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के सुक्की लोहा पुल के पास शुक्रवार की शाम करीब 5:20 बजे दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवकों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद मौके पर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घायल तीनों लोगों को इलाज के लिए पातेपुर पीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया। पीएचसी में तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां डॉक्टर ने पंकज कुमार को इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। वहीं दो लोगों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृत युवक मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी स्व. राम बहादुर सिंह का पुत्र पंकज कुमार था। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुस...