छपरा, फरवरी 25 -- गड़खा थाना क्षेत्र के गढ़वाल टोला के पास हुआ हादसा गड़खा, एक संवाददाता। गड़खा-मानपुर रोड पर गड़खा थाना क्षेत्र के गढ़वाल टोला के पास सोमवार की देर रात को दो बाइकों के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में एक अन्य बाइक सवार के भी घायल होने की बात कही जा रही है। मृतक सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है। ज़ख्मी बाइक सवार की भी पहचान नहीं हो सकी है। उसका इलाज अन्यत्र चल रहा है। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। - सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा घायल मशरक । एक संवाददाता मशरक-डुमरसन मुख्य पथ एनएच- 227ए पर बंग...