मऊ, अक्टूबर 6 -- दोहरीघाट,हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र अंतर्गत आजमगढ़-गोरखपुर मार्ग पर नवली गांव के पास रविवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर में बाइक सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि अधेड़ घायल गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बाइक पर पीछे बैठी महिला को हल्की चोटे आई है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बड़हलगंज थाना क्षेत्र के खखराइचखोर निवासी 60 वर्षीय इसराइल पुत्र मुनिब आजमगढ़ की तरफ से बाइक से घर का रहा था। वहीं दोहरीघाट की तरफ से 40 वर्षीय रामवीर निषाद पुत्र जंगलाल उम्र 40 वर्ष एक महिला संग बाइक से जा रहे थे। नवली गांव के पास अचानक दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पर पहुंच...