औरंगाबाद, नवम्बर 20 -- अंबा सतबहिनी मंदिर के पास एनएच- 139 पर मंगलवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवक घायल हो गए। घायलों में अंबा थाना क्षेत्र के लभरी गांव निवासी भगवान साव का पुत्र विश्वनाथ कुमार गुप्ता और रिसियप थाना क्षेत्र के सड़सा गांव निवासी स्व. नागेंद्र सिंह का पुत्र पिंटू कुमार शामिल हैं। परिजनों के अनुसार विश्वनाथ अंबा में सब्जी बेचता है और दोपहर में खाना खाने घर लौट रहा था। वहीं पिंटू अंबा के एक मैरिज हॉल में काम करता है और घर से अपने कार्यस्थल जा रहा था। इसी दौरान दोनों की बाइक आमने-सामने भिड़ गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...