शाहजहांपुर, नवम्बर 26 -- गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के गोगेपुर-मड़ई मार्ग पर मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में सात माह की गर्भवती महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में बाइक चला रहे पति को भी मामूली चोटें आईं। घटना के बाद दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया, जिसकी पहचान भरई गांव निवासी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार गढ़िया रंगीन क्षेत्र के मटेना उमरसड़ गांव की मीना अपने पति राजीव के साथ गोगेपुर में दवा लेने आई थीं। शाम को वापस लौटते वक्त गोगेपुर-मड़ई के बीच सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मीना सड़क पर गिर पड़ीं और उनके सिर, हाथ तथा पैरों में गंभीर चोटें आ गईं। वहीं पति राजीव को हल्की चोटें आईं। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस के पायलट करमचंद और ईएमटी...