लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 15 -- कस्ता-भीखमपुर रोड पर दो बाइकों पर सवार चार-चार लोग बैठकर जा रहे थे। सामने से आ रहे छात्र को बचाने के चक्कर में बाइकें आपस में टकरा गई। हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल हो गए। सभी घायल काफी देर तक सड़क पर पड़े रहे। बाद में पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। सोमवार दोपहर बाद यह हादसा हुआ। आपस में दो बाइक टकरा जाने से 28 वर्षीय मंदीप पुत्र मुरली निवासी कुतुलपुर थाना मितौली की मौत हो गई। दोनों बाईकों पर चार चार लोग सवार थे। घायलों में 22 वर्षीय अनूप, उससके 48 वर्षीय पिता सालिकराम, साथ में एक बालक भी घायल हुआ है। वहीं दूसरी बाइक पर परिवार समेत चार लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची मितौली पुलिस ने सभी को 112 और एंबुलेंस से सीएचसी भेज दिया। बताया जाता है कि मितौली क्षेत्र के लालपुर गांव के पास कस्ता ...