गंगापार, अक्टूबर 28 -- कौंधियारा/करछना, हिंस। मंगलवार दोपहर निरौधा गांव के पास हुई भीषण सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुए इस हादसे ने क्षेत्रवासियों को दहला दिया। करछना थाना क्षेत्र के हरई गांव निवासी 50 वर्षीय झल्लर भारतीया अपनी पत्नी माधुरी के साथ बाइक से जारी बाजार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान कौंधियारा की दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार बुलेट ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकें कई मीटर तक सड़क पर घिसटती चली गईं और दंपति गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां से हालत गंभीर होने पर स्वरूप रानी नेह...