गोरखपुर, अक्टूबर 29 -- ब्रम्हपुर/चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। झंगहा क्षेत्र के नई बाजार बोहाबार मार्ग पर मंगलवार की सुबह लगभग 9:30 बजे दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के चनगहा निवासी देवेंद्र (25 वर्ष) पुत्र रामप्रीत के रूप में हुई है। वह अपने साथी धनंजय (22 वर्ष) निवासी सूरजपुर के साथ निमंत्रण देने झंगहा क्षेत्र के नई बाजार की ओर जा रहा था। जैसे ही दोनों नदुआज्ञानपर के टोला पोछियाहवा मोड़ के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही बाइक से उनकी सीधी टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर कलीम (22) और राज (20) निवासी नदुआज्ञानपर, पांडेय टोला सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि देवेंद्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि धनंजय, कलीम ...