हाथरस, नवम्बर 5 -- हाथरस। सिकंदराराऊ रोड स्थित पुलिस लाइन के निकट आधीरात को दो बाइकों में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में घायल हुए दोनों बाइक सवार तीन लोगों को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर उनके परिवार के लोग भी आ गए। मंलवार-बुधवार की रात को करीब साढ़े 12 बजे सिकंदराराऊ रोड पर दो बाइक सवारों में आमने-सामने की भिडंत हो गई। जिसमें अलीगढ़ के देहली गेट निवासी फैजान पुत्र इरशाद और चंदपा निवासी हरीओम पुत्र कन्हैयालाल व वीरपाल पुत्र चंद्रभान घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से फैजान को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया। चंदपा निवासी घायलों के परिवार के लोग भी हादसे की सूचना मिलने पर जिला अस्पताल पहुंच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...