मेरठ, अक्टूबर 15 -- सरूरपुर। सोमवार देर रात मेरठ-बड़ौत रोड पर कस्बा खिवाई में सड़क हादसा हो गया। इसमें दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में गांव खेड़ी कलां निवासी 60 वर्षीय किसान की मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, मंगलवार सुबह किसान के शव को बिना पोस्टमार्टम कराये ही गमगीन माहौल में सुपुर्द ए खाक कर दिया। सपा नेता नदीम चौहान ने प्रशासन से किसान के परिवार को मुआवजे की मांग की। सरूरपुर के गांव खेड़ी कलां निवासी मुस्तकीम पुत्र वाजद अली कस्बा खिवाई के जंगल में सब्जी की खेती करते हैं जहां से वे सोमवार देर रात बाइक से वापस लौट रहे थे। इस बीच जैसे ही वे मेरठ-बड़ौत रोड पर कस्बा खिवाई में पहुंचे तो सामने से साहिब और उसका साथी भी बाइक से आ रहे थे। इस बीच दोनों बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इसमें किसान मुस्तकीम सड़क पर उछलकर...