अलीगढ़, नवम्बर 2 -- दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत, चार लोग घायल लोधा, संवाददाता। अलीगढ़-पलवल पर शनिवार शाम करीब 5 बजे लोधा थाने के ठीक सामने दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक वृद्ध महिला सहित चार लोग घायल हो गए। दुर्घटना होते ही थाने से मुंशी और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर दौड़े और घायलों को सड़क से हटाकर उपचार के लिए निजी अस्पताल भिजवाया। बताते चलें जनपद कन्नौज के थाना तिरवा क्षेत्र के गांव धरमायपुरवा निवासी शैलेंद्र पुत्र महावीर अपने छोटे भाई शिवम के साथ गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। शनिवार को दोनों बाइक से गुरुग्राम से अपने घर कन्नौज जा रहे थे। जैसे ही वे अलीगढ़-पलवल पर स्थित लोधा थाने के सामने पहुंचे, तभी सामने से लोधा के गांव राइट निवासी सत्येंद्र पुत्र महावीर सिंह अपनी वृद्ध मां सावित्री देवी को बाइ...