सासाराम, मई 28 -- रोहतास, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मुरली पहाड़ी के समीप बुधवार को दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में बाइक सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे ग्रामीणों के सहयोग से पीएचसी में भर्ती कराया गया। वहीं एक बाइक चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस-प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। थानाध्यक्ष निकुंज भूषण प्रसाद ने बताया कि घायल मंगल चौधरी पिता अवधेश चौधरी ग्राम परछा थाना चुटिया के बताये गये हैं। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए सासाराम रेफर कर दिया। फोटो नंबर-14 कैप्शन्- जख्मी युवक को एंबुलेंस से ले जाते परिजन।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...