गौरीगंज, फरवरी 17 -- एक बाइक सवार दो भाई व एक बहन घायल, दूसरी बाइक सवार वृद्ध भी गंभीर दो घायल ट्रामा सेंटर रेफर, भटगवां गांव के पास हुई घटना गौरीगंज। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के भटगवां गांव के पास बीते शनिवार की रात दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें एक बाइक पर सवार पांच वर्षीय बालिका की मौत हो गई और दो भाई और एक बहन घायल हो गए। जबकि दूसरी बाइक पर सवार वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों में से दो की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहीं मृत बालिका के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। जामो कोतवाली क्षेत्र के ठाकुर राम का पुरवा गोगमऊ निवासी राजकुमार अपने भाई अक्षय, बहन ज्योति व भतीजी पांच वर्षीय राधिका के साथ एक ही बाइक से वैवाहिक कार्यक्रम में...