छपरा, दिसम्बर 8 -- पानापुर। सतजोड़ा-बंगराघाट पुल मार्ग पर चकिया गांव के पास सोमवार दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में पाँच युवक घायल हो गए। घटना में गंभीर रूप से घायल चौसा गांव निवासी महावीर प्रसाद, शत्रुघ्न प्रसाद तथा प्यारेपुर निवासी विश्वकर्मा कुमार को पुलिस ने सीएचसी पानापुर पहुंचाया। तीनों की स्थिति गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छपरा रेफर कर दिया गया। वहीं दो अन्य मामूली घायल युवकों का इलाज निजी चिकित्सकों के यहाँ चल रहा है। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत इसुआपुर । थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी स्व० जोधी राउत के 52 वर्षीय पुत्र सवाली राउत की रविवार शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, सवाली राउत शनिवार की शाम इसुआपुर बाजार से सब्जी खरीदकर साइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौर...