छपरा, मई 31 -- नगरा।सीमावर्ती गौरा थाना क्षेत्र के रामपुर नहर के समीप शनिवार को दो बाइकों के बीच टक्कर में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीण तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुंचाया जहां से तीन को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बाइकों पर दो-दो युवक सवार थे तथा रामपुर नहर के समीप तेज गति में दोनों बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। घायल युवकों की पहचान गौरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी मुन्ना राउत के 23 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार,अशोक कुमार के 26 वर्षीय पुत्र श्रावण साह,राजकुमार रावत के 21वर्षीय पुत्र कृष्ण रावत तथा हरिचंद्र रावत के 21 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार के रूप में हुई है। चिकित्सकों के अनुसार संदीप, श्र...