सासाराम, दिसम्बर 17 -- डेहरी, एक संवाददाता। आयरकोठा थाना क्षेत्र के गोही मोड़ के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद बाइक धू-धूकर जलने लगी। आस-पास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सभी चार शवों को अपने कब्जे में लिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की शाम गोही मोड़ के समीप तेज रफ्तार की दो बाइकों के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक पर सवार चारों युवक सड़क किनारे फेंका गए और बाइक में आग लग गई। हादसे के बाद आस-पास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़े। इसकी सूचना आयरकोठा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों युवकों को अकोढ़ीगोला स्थित करकटपुर पीएचसी लेकर गई। चिकित्सकों ने जांच के बाद चारों युवकों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुस...