दरभंगा, जुलाई 22 -- बहेड़ी। बहेड़ी-लहेरियासराय मुख्य सड़क पर समधपुरा से आगे पुल के पास गत सोमवार की रात लगभग 8:40 बजे दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान धनौली पंचायत के कल्याणपुर गांव निवासी शिवजी पासवान के 24 वर्षीय पुत्र नीलेश कुमार पासवान के रूप में हुई है। इस हादसे में बाइक पर सवार चार अन्य युवक घायल हो गए। इनमें से दो का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। बताया जाता है कि नीलेश दो अन्य युवकों के साथ बाइक से अपने घर से बहेड़ी की ओर जा रहा था। वहीं, इसी पंचायत के बघरा-सीमा गांव के बंकू ठाकुर का 22 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार ठाकुर भी बाइक से तरुण साहु के 16 वर्षीय पुत्र राजा साहु के साथ बहेड़ी की ओर से घर आ रहा था। इसी दौरान उक्त पुल के पास दोनों बाइकों में जोरदार टक्कर हो गयी। इससे दोनों बाइकों के चालक नीलेश व स...