समस्तीपुर, अगस्त 14 -- रोसड़ा। थाना क्षेत्र के दामोदरपुर बीएसएनएल ऑफिस के समीप बुधवार को दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय और समस्तीपुर रेफर कर दिया गया। मृतक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन वार्ड नं 10 निवासी अद्यानंद राय के पुत्र अतिश कुमार के रूप में हुई है। मृतक अतिश बेंगलुरु में रहकर मजदूरी करता था। मृतक अतिश पढ़ाई के साथ बिजली मेकेनिक का काम भी करता था। घायलों में बेगूसराय जिला के चेरियाबरियारपुर निवासी निवासी मोहम्मद जैनुल का पुत्र मो. आसिफ तथा थाना क्षेत्र के चक्की ढाब वार्ड-16 निवासी सुरेश राय के पुत्र दिलखुश कुमार व रा...