कुशीनगर, अप्रैल 21 -- तुर्कपट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। कसया-सेवरही मार्ग कोरया में रविवार की दोपहर 2 बजे दो बाइकों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इसमें दोनों बाइक सवार आठ लोग घायल हो गये। इसमें एक युवती समेत चार व्यक्तियों की हालत गंभीर है। इसमें एक बाइक पर 5 और दूसरी बाइक पर 3 व्यक्ति सवार थे। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के घुरपट्टी निवासी अनील (35 वर्ष), राकेश (37 वर्ष) व राजेश (40 वर्ष) पुत्रगण रघुनाथ के साथ अजीत (5 वर्ष) व एक महिला एक ही बाइक पर सवार होकर कसया की ओर से आ रहे थे। अभी वह कसया-सेवरही मार्ग पर कोरया गांव के समीप पहुंचे थे कि सामने से आ रहे दूसरे बाइक से टक्कर हो गई। इसमें पहले बाइक सवार पांच समेत दूसरे बाइक सवार तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के घोरठ निवासी इरशाद (60 वर्ष),...