शामली, मई 11 -- थाना क्षेत्र के बुढ़ाना मार्ग रेलवे फाटक के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई अलग-अलग बाइकों पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रविवार को थाना क्षेत्र के गांव भभीसा निवासी इंतजार पुत्र महताब अपने साथी गांव नाला निवासी मिंटू पुत्र बृजपाल के साथ बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से कस्बे में आ रहा था। बाइक सवार जैसे ही बुढ़ाना मार्ग स्थित रेलवे फाटक के समीप पहुंचा तो कस्बे की ओर से जा रहे बाइक पर सवार सोनू निवासी जनपद मुजफ्फरनगर और नीटू पुत्र तेजपाल गांव कुडाना शामली ने सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी । आमने-सामने की टक्कर में अलग-अलग बाइकों पर सवार चारो...