गढ़वा, जुलाई 10 -- भवनाथपुर। भवनाथपुर-खरौंधी मुख्य मार्ग पर कूपा गांव स्थित केपीडी स्कूल के समीप तीखे मोड़ पर गुरुवार दोपहर में दो बाइकों के बीच हुई टक्कर बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में खरौंधी थाना क्षेत्र के बैतरी गांव निवासी अनूप गुप्ता और श्रीबंशीधर नगर थाना क्षेत्र के भोजपुर निवासी अशोक गुप्ता शामिल हैं। उक्त दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार अनूप गुप्ता अपनी बाइक से केतार से खरौंधी जा रहा था। वहीं अशोक गुप्ता बाइक पर सवार होकर केतार की तरफ आ रहा था। कूपा गांव स्थित केपीडी स्कूल के समीप तीखे मोड़ पर तेज रफ्तार उक्त दोनों बाइकों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...