बांदा, नवम्बर 7 -- बांदा। संवाददाता दो बाइकों में आमने सामने भिड़ंत में एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव निवासी 45वर्षीय बालेद्र सिंह पुत्र कृष्णा सिंह बुधवार को अपने पड़ोसी साथी 48 वर्षीय पुच्चा तिवारी के साथ कालेश्वर मंदिर मेला देखने गया था। शाम को दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। तभी निवाईच गांव के पास सामने से आ रही बाइक से आमने सामने भिडंत तो गई। जिससे दोनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां से गुजर रहे ग्रामीणो ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेस के जरिए दोनो को पीएचसी तिंदवारी मे भर्ती कराया। जहां डॉक्टरो ने देखने के बाद बालेद्र को मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...