रांची, अप्रैल 24 -- रांची। बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में जेल में बंद दो बांग्लादेशी और कोलकाता निवासी की न्यायिक हिरासत अवधि अदालत ने बढ़ा दी है। पीएमएलए कोर्ट में बुधवार को बांग्लादेशी रॉनी मंडल, समीर चौधरी एवं कोलकाता निवासी पिंकी बासु व पिंटू हलधर को वीसी से पेश किया गया। पेशी के बाद चारों आरोपियों की न्यायिक हिरासत अवधि 7 मई तक बढ़ा दी है। मामला वर्तमान में पुलिस पेपर पर चल रहा है। ईडी ने बीते 13 नवंबर को दो कोलकाता निवासी पिंटू हलधर व पिंकी बासु और दो बांग्लादेशी रॉनी मंडल और समीर चौधरी को गिरफ्तार किया था। मामले में रॉनी मंडल की जमानत याचिका पिछले दिनों खारिज हो चुकी है। पिंटू और पिंकी की जमानत पर सुनवाई जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...