मुरादाबाद, जून 12 -- क्षेत्र के गांव की दो बहनों से छेड़छाड़ कर रहे दो सगे भाइयों को रोकने पर युवतियों के पिता पर जानलेवा हमला बोल दिया गया। पुलिस ने दो भाइयों और उनके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव की दो बहनों के साथ कोतवाली क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी नितिन और ललित पुत्रगण राकेश आए दिन रास्ते में निकलते हुए छेड़छाड़ करते थे। दोनों बहनों ने जब इसकी जानकारी अपने पिता को दी, तो उन्होंने दोनों भाइयों को फटकार लगाते हुए पुलिस कार्रवाई के लिए चेतावनी दी। आरोप है कि दोनों भाइयों ने अपने पिता राकेश के साथ मिलकर युवतियों के घर में घुसकर दोनों बहनों और उनके पिता पर जानलेवा हमला बोल दिया। पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों भाइयों नितिन और ललित और उनके पिता राकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी ...