मुरादाबाद, जून 13 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव प्रतापपुर के दो सगे भाई ने एक गांव की दो बहनों के साथ फिर छेड़छाड़ की तो पुलिस ने दोनों को पहले समझाने का प्रयास किया लेकिन उनके न मानने पर दोनों को एसडीएम कोर्ट में शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों भाइयों को जेल भेज दिया गया। प्रतापपुर निवासी ललित और नितिन पुत्रगण राकेश कुमार एक गांव की दो बहनों के साथ आए दिन छेड़छाड़ कर रहे थे। पुलिस ने दोनों भाइयों और उनके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। शुक्रवार को दोनों भाइयों ने दोनों बहनों के साथ छेड़छाड़ की। जिस पर पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने, तो पुलिस ने उन्हें शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। एसडीएम प्रीति सिंह ने दोनों को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...