अयोध्या, सितम्बर 12 -- भदरसा,संवाददाता। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के धर्मदास पुर गांव के मजरे चकियवा में दो बहनों ने मोबाइल को लेकर आपस में विवाद कर लिया। इसके बाद बड़ी बहन अपना लापता हो गई। लापता युवती के मां की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दिया है। धर्मदास पुर गांव के मजरे चकियवा निवासी ममता पत्नी स्वर्गीय इंद्रपाल ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उनकी 18 वर्षीय बड़ी बेटी मुस्कान व 15 वर्षीय बेटी राखी मे मोबाइल को लेकर विवाद हो गया। विवाद होने के बाद मुस्कान अपना कपड़ा और बैग लेकर कहीं चली गई काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चल सका। पूरा कलंदर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि मां के तहरीर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर युवती का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...