रुडकी, जुलाई 6 -- शनिवार को घर के काम को लेकर दो सगी बहनों के बीच कहासुनी हो गई। इस बात से नाराज होकर छोटी बहन कहीं चली गई है। परिवार के लोगों ने सभी संभावित जगहों पर उसकी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस भी किशोरी की तलाश कर रही है। कोतवाली रुड़की क्षेत्र के एक गांव निवासी दो बहनों में शनिवार को घर के काम को लेकर नोकझोंक हो गई। यह बात छोटी व नाबालिग बहन को इतनी बुरी लगी कि वह नाराज होकर घर से चली गई। परिवार के लोगों उनकी हर संभावित जगहों पर तलाश की। जब उसका कुछ पता नहीं चला तो परिवार के लोग कोतवाली रुड़की पहुंचे। पुलिस ने लापता किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...