बक्सर, जुलाई 26 -- युवा के लिए ---- फोटो संख्या-23, कैप्सन- शनिवार को लॉ कॉलेज में नेट क्वालीफाई करने के बाद छात्रा को मिठाई खिलाते परिजन। बक्सर, हमारे संवाददाता। दो बहनों ने एक साथ यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। एक बहन ने जेआरएफ क्वालीफाई की है। उनकी इस सफलता से परिवार सहित अन्य उनकी सफलता पर खुश है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जननायक कर्पूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय संस्थापक व सिविल कोर्ट के वरीय अधिवक्ता गणपति मंडल की दोनों पोतियां है। दोनों पोतियों रिशिता और अस्मिता ने नाम रौशन किया है। अस्मिता ने 75.25 परसेंटाइल के साथ नेट पीएचडी किया है तो उसकी छोटी बहन रिशिता ने 99.23 परसेंटाइल के साथ जेआरएफ क्वालीफाई किया है। उनकी इस सफलता पर मां संगीता देवी व दादा गणपति मंडल फूले नहीं समा रहे है। वहीं जननायक कर्पूरी ठाकुर विधि महाविद्याल...