मेरठ, मई 7 -- मेरठ, संवाददाता। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के शौकीन गार्डन निवासी महिला ने बताया कि उसकी 22 और 17 वर्ष की दो बेटियां घर में ही सिलाई-कढ़ाई का काम करती हैं। महिला के मुताबिक सोमवार शाम करीब चार बजे वह अपनी ननंद से मिलने गई थी। इस दौरान दोनों बेटियां घर पर अकेली थी। महिला का कहना है कि शाम को जब वह घर लौटी तो दोनों बेटियां घर से गायब मिली। काफी तलाश करने के बाद भी बेटियों का कोई सुराग नहीं लगा। देर रात महिला लिसाड़ी गेट थाने पहुंची। महिला ने पड़ोस के रहने वाले दो युवकों पर अपनी बेटियों को अपहरण करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। उधर, लिसाड़ीगेट इंस्पेक्टर अशोक कुमार का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...