मैनपुरी, नवम्बर 13 -- टेट परीक्षा की अनिवार्यता के विरोध में शिक्षक पांच दिसंबर को रामलीला मैदान दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे। टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के आवाह्न पर शिक्षकों के विभिन्न संगठनों द्वारा इस विरोध में शामिल होने का एलान किया गया है। इसी के तहत उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ भी प्रदर्शन में भाग लेगा। संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आवाह्न पर गुरुवार को बीआरसी नगला जुला शिक्षकों की बैठक हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि सेवारत शिक्षकों के लिए टीईटी परीक्षा अनिवार्य किया जाना ठीक नहीं है। सरकार को इस प्रकरण में हस्तक्षेप के लिए आगे आना होगा। ब्लाक अध्यक्ष लोकेंद्र चौहान ने कहा कि पांच दिसंबर को दिल्ली में होने वाले विरोध प्रदर्शन में शिक्षक भारी संख्या में भाग लेंगे। दो बसों से शिक्षक दिल्ली प्रदर्शन में भाग लेने जाएंगे।

ह...