कन्नौज, नवम्बर 24 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। जीटी रोड इस्माइलपुर के समीप दो बसों के चालकों में कट लगाने को लेकर वाद विवाद हुआ था। मामले में कोतवाली पुलिस ने जब एक्शन नहीं लिया, तब एक चालक ने कोर्ट की शरण ली। कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। घटना के सम्बन्ध में थाना सौरिख के ग्राम नगला तेज निवासी सुधीर कुमार यादव पुत्र बादाम सिंह ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि वह परिवहन निगम में संविदा चालक के पद पर तैनात है। 28 अगस्त को वह अपनी डयूटी पर रहते हुए बस प्रतिदिन की तरह नगला तेज से कानपुर लेकर जा रहा था। रास्ते में जीटी रोड इस्माइलपुर के समीप एक अन्य बस के चालक दुर्गेश कुमार पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम चपुन्ना (सकरावा) ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी बस में कट मार दिया। जिससे बस पलटत...