संभल, अप्रैल 22 -- नखासा थाना क्षेत्र के संभल हसनपुर मार्ग पर 13 अप्रैल को दिल्ली जा रही डबल डेकर निजी बस का रोडवेज बस से आमने सामने की भिड़ंत हो गई थी, जिसमें दिल्ली से नौकरी कर घर लौट युवक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था। सोमवार को घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। थाना क्षेत्र के खरसपा गांव निवासी सेडू यादव का 18 वर्षीय बेटा नीरज यादव 13 अप्रैल को दिल्ली से रोडवेज बस में सवार होकर घर लौट रहा था। बस संभल पहुंचने से पहले डबल डेकर निजी बस रोडवेज की भिड़ंत हो गई थी। जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए थे। वहीं खरसपा गांव निवासी 18 वर्ष नीरज भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। वहीं घायल को जिला अस्पताल भर्ती कराया था। जहां युवक की हालत गंभीर देख परिजन मुरादाबाद ले गए। जहां डाक्टरों के दिल्ली रेफर कर दिया। सोमवार सुबह युवक की उपचार के दौरान म...