कटिहार, मई 1 -- फलका, एक संवाददाता फलका पुलिस ने सूचना पर थाना क्षेत्र के बरेटा कालीस्थान के समीप राहगीरों को देशी कट्टा से डराने-धमकाने वाले दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि 29 अप्रैल को गश्ती के क्रम में सूचना मिली कि बरेटा कालीस्थान के समीप दो व्यक्ति देशी कट्टा लेकर आने-जाने वाले राहगीरों को डरा धमका रहा है। सत्यापन हेतु दलबल के साथ स्थल पर पहुंचे तो देखा कि दो व्यक्ति पुलिस गाड़ी को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे दलबल के सहयोग से पकड़ा और पूछताछ किया गया। पकड़ाये एक व्यक्ति के तलाशी के क्रम में कमर में रखा हुआ एक देशी कट्टा बरामद हुआ। उक्त बरामद हथियार के सबंध पूछताछ एवं आवश्यक कागजात का मांग किया गया। जिसके बाद दोनों व्यक्ति ने कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया। पूछ...