प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 11 -- शहर के दहिलामऊ विद्युत उपकेंद्र से जुड़े सगरा, मीराभवन फीडर की बिजली आपूर्ति गुरुवार की रात करीब तीन घंटे तक बाधित हुई। इसलिए दोनों फीडर से जुड़े पांच मोहल्ले के उपभोक्ताओं को परेशानी हुई। दहिलामऊ उपकेंद्र से जुड़े करनपुर मोड़ के पास लगे 440, आवास विकास कालोनी व मीराभवन चौराहे के आसपास तीन बड़े ट्रांसफॉर्मर का लग गुरुवार शाम सात बजे कट गया। लग कटने के बाद ट्रांसफॉर्मर से टर्मिनल केबल हटने से आवास विकास कालोनी, करनपुर, सिविल लाइंस, सगरा, पूरे चकई, गांव तक बिजली आपूर्ति ठप रहने से लोगों को परेशानी हुई। उपकेंद्र के जेई और कर्मचारियों की ओर से मरम्मत कराने के बाद आधी रात पूरी तरह से आपूर्ति बहाल होने पर लोगों को राहत हुई। हालांकि निगम के कर्मचारियों के अनुसार दो माह के भीतर अधिक लोड की वजह से डीएम आवास रोड, पुलिस...