मधेपुरा, नवम्बर 17 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रेल आवागमन की समस्या से जूझ रहे इस जिले के लोगों को लंबी दूरी तक चलने वाली इक्के दुक्के ट्रेनों की भी लेटलतीफी से परेशान होना पड़ रहा है। पूर्णिया कोर्ट से राजधानी पटना होते हुए हटिया तक चलने वाली कोसी एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सोमवार को 18625 कोसी एक्सप्रेस लगभग सात घंटे विलंब से मधेपुरा स्टेशन पहुंची। रात 2.39 बजे पूर्णिया कोर्ट से मधेपुरा पहुंचने वाली कोसी एक्सप्रेस ट्रेन सुबह लगभग साढ़े नौ बजे मधेपुरा स्टेशन पर पहुंची। इस बीच देर रात से स्टेशन पर ट्रेन का इंतजा कर रहे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शहरी क्षेत्र में रहने वाले यात्री तो लंबा इंतजार के बाद वापस अपने घर लौट गए। लेकिन शहर से दूर अन्य जगहों से आए यात्रियों को रात भर प्लेट...