धनबाद, नवम्बर 8 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास के काको के पास ग्रामीणों ने गौ तस्करी को लेकर जा रहे दो बछड़ा लोड पिकअप वाहन को पकड़ा। ग्रामीणों ने उक्त वाहन को पुलिस को सूचना देकर सौंप दिया। पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए छाताबाद निवासी मालिक मो. महताब व छरदारडीह निवासी चालक मो. मुस्तकीम को गिरफ्तार कर लिया। कतरास थाना प्रभारी असित कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। वाहन मालिक सह खलासी व चालक को न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्रवाई की जा रही है, जबकि दोनों बछड़े को कतरास गंगा गौशाला के सुपूर्द कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...