बहराइच, नवम्बर 15 -- तेजवापुर। थाना फखरपुर क्षेत्र के ग्राम सभा कोठवल कलां में शनिवार दोपहर करीब 2 बजे भेड़िए ने अचानक ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इस हमले में दो मासूम बच्चे घायल हो गए।‌ पहली घटना में ग्राम निवासी विजय शाहू का पुत्र शिवांशु शाहू घर के बाहर खेल रहा था, तभी भेड़िए ने उस पर झपट्टा मारा। बच्चे की चीख सुनकर आसपास मौजूद महिलाओं ने साहस दिखाते हुए भेड़िए को भगाया और बच्चे को उसके चंगुल से छुड़ा लिया। घायल शिवांशु का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फखरपुर में चल रहा है। इसी दौरान कुछ देर बाद भेड़िए ने रामसिंह पुत्र बाबादीन की तीन वर्षीय बच्ची पर भी हमला कर दिया और उसे दबोचकर ले जाने की कोशिश की। चीख-पुकार सुनकर बच्ची की मां अंजनी देवी मौके पर पहुंचीं और बहादुरी दिखाते हुए बच्ची को छुड़ा लिया। गंभीर रूप से घायल बच्ची को तत्काल सीएच...