भदोही, जनवरी 31 -- भदोही, संवाददाता। मोढ़ चौकी क्षेत्र के एक स्थान से मिले दो बच्चों को पुलिस टीम ने परिजनों को सुपूर्द कर दी। दोनों बच्चे अपहरण की झूठी सूचना भी दिए थे। मामला संज्ञान में आते ही दोनों को बरामद कर पुलिस टीम ने परिजनों को सौंप दी। बताया जाता है कि दो बच्चे स्कूल न जाने के लिए आपस में सलाह करके स्कूल के बजाए बुआ के घर पैदल चल पड़े। एक किलोमीटर चल कर दुर्गागंज तिराहा पर आए थे। यहां एक बाइक वाले से लिफ्ट लेकर दोनों सुरियावां पहुंच गए थे। दोनों और आगे बढ़े थे कि छोटा बच्चा रोने लगा कि पापा घर पर मारंगे। बच्चे को रोता देख बाइक सवार दोनों को उतारकर आगे चला गया। ऐसे में पुलिस टीम ने बुधवार को दोनों बच्चों से पूछताछ करने के बाद परिजनों को सौंप दिया। बच्चा मिलते ही घर वालों की आंखें नम हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...