विकासनगर, दिसम्बर 29 -- कोतवाली विकासनगर क्षेत्र की एक महिला दो बच्चों और पति को छोड़कर तीन माह से लापता है। काफी खोजबीन के बाद भी महिला का पता नहीं चल पाया है। जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट को अपहरण में तब्दील कर महिला की खोजबीन शुरू कर दी है एसएसआई विकासनगर कोतवाली शिशुपाल सिंह राणा ने बताया कि विकासनगर के पंजाबी कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गुमुशुदगी दर्ज कराई थी। व्यक्ति को आशंका है कि उसकी पत्नी को लगातार फोन करने वाला व्यक्ति ही उसकी पत्नी को भगाकर ले गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...