मेरठ, मई 15 -- लिसाड़ी गेट की महिला दो बच्चों को लेकर अपने प्रेमी के साथ मंगलवार को गुजरात चली गई। महिला के पति ने पुलिस से मदद मांगी। महिला के मोबाइल नंबर से लोकेशन पता कर पुलिस ने गुजरात पुलिस और जीआरपी से संपर्क किया। इसके बाद सूरत रेलवे स्टेशन पर आरोपी युवक, महिला और उसके दोनों बच्चों को बरामद किया गया। मेरठ पुलिस की टीम भी सूरत पहुंच गई, जिसके बाद गुरुवार को सभी को मेरठ लाया गया। फिलहाल महिला और बच्चों को परिजनों के सुपुर्द किया गया है। शुक्रवार को महिला का कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा और बयान कराए जाएंगे। वहीं, आरोपी युवक को भी परिजनों के सुपुर्द किया गया है। श्यामनगर निवासी महिला का मोहल्ले के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग हो गया था। महिला मंगलवार को अपने दोनों बच्चों को लेकर घर छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई। महिला के पति ने पुलिस को स...