फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 6 -- शमसाबाद (फर्रुखाबाद) संवाददाता। गुरुवार दोपहर ढाईघाट गंगा पुल पर एक महिला ने अपने दो छोटे बच्चों सहित गंगा में छलांग लगा दी। गोताखोरों की तत्परता से तीनों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। न्यामतपुर भुकसी निवासी जितेंद्र राठौर अपनी पत्नी अर्चना, तीन वर्षीय बेटी आसकी और एक वर्षीय बेटे आशीष के साथ मायके हरदोई के सवायजपुर से घर लौट रहे थे। रास्ते में अर्चना ने बच्चों के लिए खिलौना खरीदने को बाइक रुकवाई। पति खिलौना लेने आगे बढ़े तो अर्चना ने पहले दोनों बच्चों को फेंका और फिर खुद भी गंगा में कूद गई। संयोग से पुल के नीचे कार्तिक मेले के कारण गोताखोर व पुलिसकर्मी मौजूद थे। उन्होंने तुरंत गंगा में छलांग लगाकर महिला और दोनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। तीनों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत सामान्य बताई गई।...