दरभंगा, अप्रैल 15 -- सिंहवाड़ा। सिमरी थाना क्षेत्र के एक गांव से सोमवार को दो बच्चों के साथ एक महिला के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में महिला के पति ने सिमरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें बसतवाड़ा निवासी गणेश शर्मा को नामजद किया है। उसने बताया है कि वह उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। साथ में सात वर्षीय व पांच वर्षीय पुत्र को भी लेकर चला गया है। पत्नी एवं दोनों बच्चों को सकुशल बरामद करने के लिए उसने सिमरी थाने में गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...