जहानाबाद, सितम्बर 22 -- जिला स्वस्थ्य समन्वय समिति की बैठक में परिवार नियोजन के लक्ष्यों को पूरा करने पर चर्चा इस कार्य को और बेहतर करने के लिए सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाये अरवल, निज प्रतिनिधि। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समन्वय समिति की बैठक हुई। इस बैठक में परिवार नियोजन के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए विभिन्न विभागों के अंतर्गत समन्वय स्थापित कर कार्य करने पर चर्चा की गई गई। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा सभी विभागों को परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने एवं अपेक्षित सहयोग प्रदान करने के लिए आग्रह किया गया। कुल प्रजनन दर में कमी लाने के लिए 2 बच्चों के बीच अंतर रखने हेतु जन जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया गया। बैठक में पीएसआ...