लखनऊ, अगस्त 5 -- लखनऊ, संवाददाता। कृष्णानगर में दो बच्चों के पिता ने झांसे में लेकर महिला से दूसरी शादी रचा ली। पता चलने पर दूसरी पत्नी ने विरोध किया तो उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। पीड़िता ने पति, उसकी दूसरी पत्नी व सास के खिलाफ केस दर्ज कराया है। कृष्णानगर के एलडीए कालोनी सेक्टर-डी निवासी निधि आरोड़ा के मुताबिक साल 2011 में इसी क्षेत्र के सचिवालय कालोनी निवासी अवनीश सक्सेना से आर्य मंदिर में उसकी शादी हुई थी। फरवरी 21 में उसने एक बेटी को जन्म दिया। आरोप है कि अवनीश पहले से ही शादीशुदा था। उसके दो बच्चे भी थे, लेकिन उसने झूठ बोलकर दूसरी शादी की थी। कुछ दिन तक सब ठीक चलता रहा, लेकिन अब उसे अवनीश, उसकी पहली पत्नी दीप्ती सक्सेना व मां सरला सक्सेना प्रताड़ित कर रहे हैं। इसको लेकर उसने तीनों के खिलाफ सोमवार को कृष्णानगर थाने में मुकदमा दर्ज क...