बागपत, अगस्त 20 -- बागपत। क्यामपुर गांव में पत्नी को तलाक दिए बिना ही दो बच्चों के पिता ने दूसरी शादी कर ली। इसमें विवाहिता ने पति पर देवर और चचिया ससुर के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया। इसका विरोध करने पर विवाहिता के साथ मारपीट भी की गई। मेरठ जिले के कंकरखेड़ा गांव निवासी विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी मई 2021 में हुई थी और शादी के बाद दो बच्चे हुए। आरोप लगाया कि शादी के बाद ससुराल वालों ने दहेज में बाइक लाने की मांग की, जो पूरी नहीं हुई। इसको लेकर कई बार उसकी पिटाई की गई। आरोप लगाया कि गत 17 अगस्त की रात में ससुराल वाले उसके कमरे में आ गए और पति ने फोटो दिखाकर दूसरी शादी करने के बारे में बताया। पूरी घटना की शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि तहरीर प्राप्त हो गई है। मामल...