गिरडीह, नवम्बर 20 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। तलाकशुदा महिला के साथ फरार दो बच्चों के पिता ने महिला के साथ गुरुवार को बेंगाबाद थाना में सरेंडर कर दिया है। यह मामला घुठिया के छछंदो गांव से जुड़ा हुआ है। दो बच्चों का पिता चपुआडीह पंचायत के विशनपुर गांव का रहनेवाला है। प्रेम प्रसंग के मामले में दोनों 9 नवम्बर को फरार हो गए थे और दिल्ली में जाकर पनाह लिया था। जानकारी के मुताबिक, विशनपुर के पवन मंडल दिल्ली में कुक का काम करता है। इस सिलसिले में तलाकशुदा महिला लक्ष्मी देवी ने कहा कि पूर्व में उसकी शादी पुराननगर में हुई थी। पति से विवाद के कारण उन्होंने तलाक ले लिया था। शादी के बाद लक्ष्मी ने एक पुत्री को भी जन्म दी थी। तलाक के बाद विशनपुर के पवन मंडल से उसका प्रेम प्रसंग चलने लगा। दो वर्ष पहले दोनों ने गिरिडीह शहर के एक मंदिर में शादी भी रचा ली और ...