भदोही, जून 9 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को बहला फुसला कर शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है। पीड़िता के गर्भवती होने के बाद परिजनों को इसकी जानकारी हुई। हरकत में आई पुलिस ने आरोपित केखिलाफ पाक्सो एक्ट समेत अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज कियाा है। उधर, पीड़ित का मेडिकल कराया गया।प्रभारी निरीक्षक राम नगीना यादव ने बताया कि भदोही कोतवाली क्षेत्र के डुडवां गांव निवासी राजू गुप्ता ट्रैक्टर व धान कुटने वाली मशीन चलाने का काम करता है। करीब एक साल पहले थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी व उसके परिजनों से उसका संबंध हुआ। मोबाइल नंबर मिलने के बाद वह किशोरी से अक्सर बात करता था। इस बीच, मौका पाकर उसने शारीरिक संबंध भी बना लिए। किशोरी के गर्भवती होने पर परिजनों को इसकी जानकारी हुई, जिस पर मामले से...