गोरखपुर, जनवरी 13 -- शिवम सिंह गोरखपुर। बांसगांव क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो बच्चों के पिता द्वारा लिंग परिवर्तन कराए जाने के बाद वैवाहिक विवाद गहरा गया है। युवक की पत्नी ने इस पूरे प्रकरण को लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है और पति से हर्जाने की मांग की है। मामले में दोनों पक्षों की ओर से अर्जी दाखिल की जा चुकी है और कोर्ट में सुनवाई चल रही है। पीड़ित पत्नी का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति का उसके प्रति कोई लगाव नहीं था। वह आए दिन मारपीट करता था और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा। पत्नी के अनुसार, पति का व्यवहार सामान्य नहीं था और वह अक्सर अजीब हरकतें करता था, जिससे घर का माहौल खराब रहता था। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि पति उसे और खुद को जबरन एक कमरे में अपने दो दोस्तों के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर कर...