हजारीबाग, दिसम्बर 18 -- बरही प्रतिनिधि। बरही गया रोड के हरिनगर में क्रिकेट खेलने के दौरान दो बच्चों के बीच लड़ाई हो गई। एक बच्चे के चाचा ने दूसरे बच्चे के साथ बेरहमी से मारपीट की। बच्चे के साथ बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो वायरल हो गया है। बच्चे की मां संजू देवी पति अनिल प्रजापति ने बरही थाना में आवेदन देकर उसके पुत्र के साथ मारपीट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। संजू देवी ने थाना में आवेदन देकर पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम 5 बजे उसका पुत्र मयंक कुमार उम्र 11 वर्ष घर के बगल में खाली जमीन पर क्रिकेट खेल रहा था। इसी बीच आलोक गुप्ता पिता स्व बीरेंद्र साव उसके पुत्र मयंक कुमार के साथ बेरहमी से मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान उसके पुत्र के चिल्लाने की आवाज सुनकर वह दौड़ी हुई आयी और अपने पुत्र की जान बचायी। उसके बाद वह वह...