मुजफ्फरपुर, अप्रैल 21 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि दो बच्चों के अपहरण के बाद सकुशल बरामदगी मामले की जांच के लिए रविवार को थानेदार जय प्रकाश सिंह जकारिया कॉलोनी पहुंचे। उन्होंने बच्चों के परिजन के अलावा आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को फिर से खंगाला। इसमें एक बच्चा कुछ दूर हाथ पकड़ तो कुछ दूर खुद चल कर जाता दिखा है। दूसरा बच्चा पीछे-पीछे साथ जाता दिखा है। इससे आशंका जताई जा रही है कि अगर बच्चों का अपहरण होता तो वे शोर मचाते या विरोध करते। लेकिन, पुलिस जांच में ऐसा नहीं पाया गया है। फिलहाल पुलिस अपहरण सहित अन्य बिन्दुओं पर जांच कर रही है। थानेदार ने बताया कि मामले में एक-एक बिंदू की बारीकी से जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...